बांदा, जून 18 -- बांदा। संवाददाता पीला गमछा डाले एक शातिर ने मेडिकल स्टोर संचालक से मलहम लेने के दौरान उन्हें हिप्नोटाइज कर दिया। हाथ में पहनी दो अंगूठियां और गुल्लक से नकदी लेकर साथी संग बाइक से भाग निकले। दोनों शातिरों की सीसीटीवी फुटेज मिली है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामला दर्ज कर शातिरों की तलाश शुरू कर दी है। शहर कोतवाली क्षेत्र के फूटाकुआं निवासी संतोष जड़िया का सब्जी मंडी रोड पर मेडिकल स्टोर हैं। मंगलवार सुबह करीब 11: 30 बजे दो लोग बाइक से आए। इनमें से एक पीला गमछा डाले काली सदरी पहने था। उसने संतोष से मलहम मांगा। संतोष जड़िया रैक से निकालने के लिए कुर्सी से उठे, तभी बातों में उलझा वह अंदर घुस गया। दूसरा साथी बाहर ही खड़ा रहा। अंदर घुसे शख्स ने मलहम लिया और 500 रुपये का नोट दिया। इस पर संतोष ने गुल्लक से निकाल कर 410 रुपये उसे लौ...