हरदोई, नवम्बर 24 -- हरियावां। पीलामहुआ गांव में रविवार रात चोरों ने चोरी की बड़ी घटना की। चोर एक शिक्षामित्र के घर से लगभग एक लाख नकद और जेवरात ले गए। गांव पील महुआ निवासी शिक्षामित्र पूनम श्रीवास्तव अपने परिवार सहित शुक्रवार को सीतापुर में बहन के शादी समारोह में गई थीं। अगले दिन जब उनकी पड़ोसी साधना ने फोन करके घर का गेट खुला होने की जानकारी दी तो उन्होंने सोचा कि शायद जल्दबाजी में गेट बंद करना भूल गई हों। बाद में जब पूनम श्रीवास्तव शनिवार शाम घर लौटीं तो अंदर का सामान अस्त-व्यस्त मिला। घर में रखे एक लाख रुपये नकद, एक अंगूठी तथा एक जोड़ी पायल गायब थीं। उन्होंने तुरंत घटना की सूचना हरियावां पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य जुटाए। थानाध्यक्ष वीरबहादुर सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ...