बरेली, अगस्त 11 -- मीरगंज। पत्नी के मायके जाने से नाराज होकर पीलाखार नदी में कूदे युवक का शव रविवार को एनडीआरएफ ने मंदिर के पास से बरामद कर लिया। सिंधौली की गौंटिया निवासी दुर्गाप्रसाद ने शनिवार को रक्षाबंधन पर पत्नी के मायके जाने से नाराज होकर पीलाखार नदी में छलांग लगा दी थी। शनिवार को गोताखोर उसकी तलाश करते रहे, लेकिन पता नहीं चला। रविवार सुबह प्रशासन की सूचना पर एनडीआरएफ की टीम गांव पहुंची और युवक की तलाश की। काफी देर की मशक्कत के बाद टीम ने उसका शव नदी से बरामद कर लिया। इस दौरान नायब तहसीलदार अरविंद कुमार, एसओ प्रयागराज सिंह भी मौजूद रहे। वहीं सपा के विधान सभा अध्यक्ष सुरेश गंगवार व महासचिव शिवम सक्सेना ने परिजनों को सांत्वना दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...