रामपुर, दिसम्बर 4 -- पीलाखार नदी से सटे खेत में अवैध खनन को लेकर ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। हंगामा की सूचना पर पहुंची प्रशासनिक टीम ने दो डंपर पकड़ लिए। पकड़े गए डंपर पास के ही एक ईंट भट्टे पर खड़े कर दिए। कोतवाली क्षेत्र के गांव पदपुरी के जंगल में प्रशासन द्वारा परमीशन की गई है। आरोप है जिस जमीन की परमीशन हुई है उससे मात्र 100 मीटर दूरी पर पीलखार नदी बहती है मंगलवार की रात में खनन के धंधेवजों ने जैसे ही धंधा शुरु किया तो ग्रामीणों ने खनन कर रहे डंपरों को रोककर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही एसडीएम ने टीम को तुरंत मौके पर भेजा। लेकिन तब तक खनन माफिया जेसीबी मशीन और वाहनों के साथ फरार हो चुके थे। प्रशासनिक टीम ने तलाश के दौरान मौके से दो डंपरों को खनन सामग्री से भरा हुआ बरामद कर लिया। दोनों डंपरों को नजदीक स्थित एक भट्ठे पर खड़ा करा...