कटिहार, नवम्बर 29 -- बारसोई निज प्रतिनिधि नगर पंचायत बारसोई स्थित पीर मजार मौलानापुर में हजरत नाजीर शाह बाबा के मजार पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दो दिवसीय उर्स-ए-मुबारक कार्यक्रम का आयोजन तीन एवं चार दिसंबर को किया जाएगा। उर्स कमेटी के अध्यक्ष असद आलम एवं सचिव मीर मुनीम ने बताया कि तीन दिसम्बर को बाद-ए-मगरिब पहली चादरपोशी कर उक्त उर्स-ए-मुबारक कार्यक्रम की शुरूआत होगी। बाद-ए-ईशा कौव्वाली का प्रोग्राम रखा गया है। इस दौरान कौव्वालों इंतजार साबरी एवं रफीक आफ़ताब साबरी के द्वारा कौव्वाली कार्यक्रम पेश की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...