कटिहार, जनवरी 24 -- बारसोई निज प्रतिनिधि बारसोई प्रखंड के लहगरिया पंचायत स्थित दौला दरगाह में सैयद ख्वाजा हजरत याकूब शाह बाबा की मजार पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आयोजित दो दिवसीय उर्स-ए-मुबारक कार्यक्रम शुक्रवार को संपन्न हो गया। उर्स-ए-मुबारक कार्यक्रम का शुभारम्भ जदयू नेता ख्वाजा शाहिद, आप नेता मोजीबूर रहमान एवं आयोजन कमेटी के सदस्यों मोहम्मद जमील, मोहम्मद जावेद, मोहम्मद अरमान व मोहम्मद सादिक ने संयुक्त रूप से किया था। क्षेत्र में हजरत याकूब शाह बाबा के मजार से हिन्दु तथा मुस्लिम दोनों ही समुदाय के लोगों की असीम आस्था जुड़ी हुई है। गुरुवार की रात कव्वाली प्रोग्राम का आयोजन किया गया। हिंदु व मुस्लिम समुदाय के लोगो ने मजार पर चदारपोशी की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...