पाकुड़, अक्टूबर 23 -- महेशपुर, एसं। प्रखंड के दमदमा पंचायत के जगनाथपुर, दमदमा, बिरकिट्टी एवं गदरपाड़ा गांव के ग्रामीणों के द्वारा पीर मजार के जमीन को अवैध तरीके से अतिक्रमण करने की शिकायत को लेकर बुधवार को सीओ संजय कुमार सिन्हा, सीआई उपेंद्र यादव ने पुलिस के साथ गांव पहुंचकर ग्रामीणों के साथ बैठक किया। ग्रामीणों ने सीओ को शिकायत किया था कि मौजा जगनाथपुर में स्थीत प्लट संख्या 346 एवं 349 के सरकारी जमीन जो पीर मजार के नाम से दर्ज है, जिसको मोकिम शेख पीर के सेवक के नाम से ग्राम जगनाथपुर पीर मजार, खेल मैदान एवं इदगह धर्मस्थाल के सरकारी जमीन में अपना मन मर्जी के रूप से अतिक्रमण के तौर पर तीन झोपड़ पट्टी बनाया है। जब कि स्थानीय लोगो द्वारा मौखिक रूप से बाधा देते है तो मोकिम शेख के द्वारा ग्रामीणों को धमकाने तथा गलत तरीके से लगाए हुआ पौधा को नष्ट...