शामली, मई 14 -- बिडौली सादात स्थित दरगाह बेहराम पर मेले का आगाज हुआ।दूर दराज से जायरीन ओर अकीदतमंद दरगाह पर मन्नत मांगने आते हैं।मन्नत पूरी होने पर दरगाह पर चादर चढ़ाते हैं। दरगाह पर सभी धर्मों के लोग आते हैं, क्षेत्र एवं दूर राज्य में प्रसिद्ध है दरगाह बेहराम। गांव बिडौली सादात में बुधवार से बिडौली पीर दरगाह बेहराम पर मेले का आयोजन शुरू हुआ। बुधवार को पहुचे मेले में जायरीनों, अकीदतमंदों ने शिरकत कर मजार पर ज़ियारत कर मन्नत मांगी। यह मेला क्षेत्र में आस्था और अकीदत का बड़ा केंद्र माना जाता है, जहां दूर-दराज से जायरीन अपनी मन्नतें लेकर पहुंचते हैं।दरगाह के सज्जादानशी ने बताया कि यह मेला कई वर्षों से लगातार लगाया जा रहा है। माना जाता है कि जब बिडौली सादात एक समृद्ध और आबाद शहर हुआ करता था, तभी से पीर बेहराम शाह का मजार यहां मौजूद है। बताया ज...