शामली, मई 30 -- पीर बेहराम शाह के मजार पर ज्येष्ट माह की तीसरी जुमेरात में फिर मेले का आयोजन किया गया। अकीदतमंदों ने गुड़ के चावल चढ़ाकर मन्नत मांगी। मेले में छोटे बच्चों से लेकर बड़ों ने उत्साह के साथ पीर बेहराम शाह के मजार की जियारत की। बृहस्पतिवार को पीर बेहराम शाह के मजार पर ज्येष्ट माह की तीसरी जुमेरात को मेले में खासी भीड़ देखने को मिली। बिडोली सादात के पास यमुना नदी के बंधे पर यह पीर बेहराम शाह बाबा का मजार पर ज्येष्ट और असाढ़ माह में मेले का आयोजन किया जाता है। श्रद्धालुगण गुड से बने चावलों का प्रसाद पीर पर चढ़ा कर मन्नत मांगते हैं। मजार पर आए मंदबुद्धि जैसे बच्चों के ठीक होने की बात बहुतायत प्रचारित है। मेले में मजार पर दूर दूर से परिजन मंदबुद्धि बच्चों को यहां लेकर यहाँ पहूंचते हैं। पीर के सज्जादा नशी बताते हैं कि हिंदी वर्ष के ...