आगरा, जुलाई 9 -- चातुर्मास मंगल कलश स्थापना शुरू हो गई है। अब चातुर्मास में चार माह जप-तप और धर्म की प्रभावना बहेगी। इसी क्रम में बुधवार को आगरा दिगंबर जैन परिषद के तत्वावधान में आचार्य चैत्यसागर महाराज ससंघ की चातुर्मास मंगल कलश स्थापना मोतीलाल नेहरू रोड स्थित श्री नेमिनाथ दिगंबर जैन मंदिर अतिशय क्षेत्र पीर कल्याणी नसिया पर आयोजित हुई। भक्तों ने वात्सल्य रत्नाकर आचार्य विमल सागर महाराज एवं आचार्य चैत्यसागर महाराज का गुरू पूजन किया। आचार्यश्री चैत्यसागर महाराज ने कहा कि चार माह तक एक ही स्थान पर साधना करते हैं। चार महीने वर्षा व शरद ऋतु में जीव जंतुओं की उत्पत्ति भारी मात्रा में होनी शुरू हो जाती है। वर्षा ऋतु में काफी बारिश होने की वजह से संतों के आवागमन से जीवों की हिंसा होने की आशंका बनी रहती है। यहां तक कि कच्ची सड़कों में नई-नई घास उ...