लखनऊ, अक्टूबर 4 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता ऑल इण्डिया मोहम्मदी मिशन की ओर से दरगाह हजरत मखदूम शाहमीना शाह में शेख अब्दुल कादिर जिलानी की याद में ग्याहरवीं शरीफ के मौके पर जश्ने गौसुलवरा व जुलूस ए गौसिया का आयोजन किया गया। जुलुस ए गौसिया में अपने झंडा बैनर के साथ मछली मोहाल, सदर, निशातगंज , खदरा , बालागंज , बांसमंडी , आगा मीर ड्योढ़ी, जनता नगरी से अंजुमनों ने शिरकत की। दरगाह मखदूम शाहमीना शाह से जुलूस ए गौसिया निकला। जिसमें भारी संख्या में आशिकाने ए गौसे आजम अपने झंडो ,बैनर और झांकियां, बग्घियों के साथ पीर ए दस्तगीर गौसे आजम के नारों और तरानों के साथ दरगाह हाजी उल हरमैन मेडिकल कॉलेज पहुंचे। जहां जश्ने गौसुल वरा का आगाज हफीज शकील निजामी ने कुरान शरीफ की तिलावत से किया। मुफ्ती अबुल इरफान मियां फिरंगी महली ने कहा कि बगदाद में जब दीन कमजोर और...