सुल्तानपुर, अगस्त 25 -- धनपतगंज, संवाददाता विकास खण्ड के पीरो सरैया गांव में सरकारी राशन की दुकान की अनियमितता की शिकायत की जांच कर टीम ने कार्ड धारकों का बयान दर्ज किया। जांच के समय कई थानों की पुलिस मौजूद रही। पीरो सरैया गांव में राशन की दुकान पर अनियमितता की शिकायत ग्रामीणों ने 17 जून को जिला पूर्ति अधिकारी से की थी। शिकायत की जांच से असन्तुष्ट ग्रामीणों ने दोबारा शिकायत जिलाधिकारी को शपथपत्र देकर की थी, जिसका संज्ञान लेकर जिलाधिकारी द्वारा एक जांच टीम का गठन किया गया। जिसमें उपजिलाधिकारी सदर बिपिन कुमार द्विवेदी, खण्ड बिकास अधिकारी दिब्या सिंह, आरओ कादीपुर व पूर्ति निरीक्षक कादीपुर शामिल रहे। जांच टीम ने सोमवार को गांव स्थित कम्पोजिट विद्यालय में कार्डधारकों से अलग-अलग बयान दर्ज किया। इस दौरान थाना धनपतगंज, बल्दीराय हलियापुर समेत कई थ...