आरा, फरवरी 16 -- पीरो। पीरो के पड़ाव मैदान में शिव शिष्यों के समागम का आयोजन किया गया। शिव शिष्यों ने नीलम देवी और भइया हरेन्द्र को प्रेरणा मानते हुए शिवचर्चा की। बताया कि शिव ही गुरु हैं और शिव को गुरु मानकर देश का कल्याण संभव है। समागम में सैकड़ों शिवशिष्य शामिल हुए। दिन भर चले कार्यक्रम में शिव को ही सत्य बताया गया और आराधना करने की बात कही गयी। जितौरा में दो मार्च को शिव चर्चा होने की भी बात कही गयी। ---

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...