आरा, अक्टूबर 5 -- पीरो, संवाद सूत्र। बारिश के पानी से मची तबाही को कम करने के लिये बरांव राजवाहा में बने तिलाठ बांध को काट दिया गया। मौके पर जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के अलावा पीरो के एसडीओ कृष्ण कुमार उपाध्याय मौजूद थे। एसडीओ ने बताया कि अनुमंडल कार्यालय और कई सरकारी दफ्तर जलमग्न हो गये थे। आने-जाने में परेशानी हो रही थी। ऐसे में तिलाठ बांध को काटकर पानी निकालने का जुगाड़ किया गया। अब भी बारिश का पानी कई इलाकों में फैला है। पड़ाव मैदान, नगर परिषद् कार्यालय, इंटर स्तरीय हाईस्कूल पीरो और जेएम इंटरनेशनल स्कूल पीरो के परिसर में लबालब पानी भरा है। नगर परिषद् की कार्यपालक पदाधिकारी मेघा कुमारी और बिजली कंपनी के कनीय अभियंता एकांत कुमार आदित्य ने पानी निकालने की भरपूर कोशिश की। हालांकि पीरो पावर सब स्टेशन से बिजली आपूर्ति बाधित नहीं हो पायी। ...