आरा, दिसम्बर 4 -- -फुटपाथों पर अतिक्रमण हटाने के लिए एक दिसंबर से नगर प्रबंधन ने दिखाई है सख्ती -छोटे दुकानदारों को कहीं व्यवस्थित जगह नहीं दी गई तो समस्या और भी बढ़ सकती है पीरो, संवाद सूत्र नगर परिषद क्षेत्र पीरो के फुटपाथों पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को हटाने के लिए पिछले एक दिसंबर से नगर प्रबंधन ने सख्ती दिखाई है। कार्यपालक पदाधिकारी के अनुसार फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त कराया जाए, ताकि आम लोगों को आवाजाही में परेशानी न हो। नगर परिषद क्षेत्र के बिहिया रोड और आरा-सासाराम रोड की दोनों ओर फुटपाथों पर लंबे समय से सब्जी एवं फल बेचने वाले दुकानदारों का कब्जा है। इससे राहगीरों और खरीदारों को सड़क पर चलना पड़ता है, जिससे जाम की समस्या गंभीर बनी रहती है। स्थानीय लोग लंबे समय से इसकी शिकायत कर रहे थे। विभागीय स्तर से कार्रवाई का आदेश तो जारी...