आरा, मार्च 21 -- पीरो, संवाद सूत्र। रमजान और रामनवमी को लेकर रैफ जवानों का फ्लैग मार्च पीरो नगर परिषद् क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में निकाला गया। एसडीपीओ केके सिंह और थानाध्यक्ष सुबोध कुमार के नेतृत्व में निकाले गये फ्लैग मार्च में अमन चैन का पैगाम दिया गया। थाना परिसर से जवानों का फ्लैग मार्च बलुआ टोला पहुंचा। बलुआ टोला से पीरो गांव होते हुए लोहिया चौक तक रास्ते में मिलने वालों को दोनों ही पर्वों के मौके पर आपसी भाईचारे और सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने संदेश दिया गया। एएसपी सह एसडीपीओ केके सिंह के अनुसार रमजान और रामनवमी तक अलग-अलग हिस्सों में फ्लैग मार्च निकाला जायेगा और आपसी मेलजोल को बढ़ावा देने पर काम होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...