आरा, जून 10 -- पीरो। पीरो अनुमंडल के फतेहपुर गांव निवासी उमाशंकर प्रसाद और शोभा देवी के पुत्र रोहित ने जेईई एडवांस के ओबीसी कैटेगरी में 130वीं रैंक हासिल कर सफलता हासिल की है। रोहित की इस सफलता पर परिवार के साथ पूरे अनुमंडल के लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। रोहित की 12वीं तक की शिक्षा पीरो के सीबीएससी सेंट्रल स्कूल से हुई है। दसवीं में उन्होंने 95.6 प्रतिशत व 12वीं की परीक्षा में 91.4 प्रतिशत अंक हासिल हुए थे। उन्होंने आठ से दस घंटे पढ़ाई कर जेईई की तैयारी की थी। जेईई मेंस में उन्हें आल इंडिया रैंक 1499 और ओबीसी कैटेगरी में 267 रैंक हासिल हुआ था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...