आरा, जून 24 -- पीरो, संवाद सूत्र बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और एमएलसी श्रीभगवान सिंह कुशवाहा ने पीरो प्रखंड के कटरियां, बसावन टोला, नारायणागढ़ और बसौनी में लगभग 60 लाख रुपये की लागत से योजनाओं की आधारशिला रखी। कार्यक्रम में आलोक राय, अनूप पटेल, अक्षयलाल चौधरी, रामपुलिस पासवान, सुरेश कुशवाहा सहित अन्य थे। कटरियां में लगभग 29 लाख, बसावन टोला में 15 लाख, नारायणागढ़ में सात लाख और बसौनी में सात लाख की योजनाओं का शिलान्यास करने के बाद कुशवाहा ने कहा कि सूबे के मुखिया नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान भोजपुर के लोगों को विकास का भरोसा दिलाया था जो चुनाव के पहले साकार हो जायेगा। पेंशन योजना की राशि बढ़ाकर 1100 रुपये करने से आम-अवाम को लाभ मिला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...