आरा, नवम्बर 21 -- -सड़क जाम की समस्या से निपटने के लिए पीरो थाना परिसर में फुटपाथी दुकानदारों और ऑटो चालकों के साथ बैठक पीरो, संवाद सूत्र सड़क जाम की समस्या से निपटने के लिए पीरो थाना परिसर में शुक्रवार को फुटपाथी दुकानदारों और ऑटो चालकों के साथ विस्तारित बैठक एसडीओ और एएसपी ने की। पीरो थाना परिसर में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से पूर्व से निर्धारित स्थल पर ई रिक्शा अथवा ऑटो लगाने के अलावा नगर परिषद् की दुकानों और मेन रोड के बीच की जगह को खाली कराने का फैसला लिया गया। लगभग चार घंटे तक चली बैठक में उपस्थित एसडीओ कृष्ण कुमार उपाध्याय और एएसपी केके सिंह, प्रशिक्षु आईएएस सैयद आदिल मोहसीन के अलावा कार्यपालक पदाधिकारी मेघा कुमारी ने फुटपाथी दुकानदारों और ऑटो चालकों की बात गंभीरता से सुनी। फुटपाथी दुकानदारों और ऑटो चालकों की समस्या सुनने के बाद नग...