आरा, मई 15 -- पीरो, संवाद सूत्र। लिंक फेल होने से पीरो और जितौरा डाकघरों में जमा - निकासी नहीं हो पा रही है। साथ ही रजिस्टर्ड और स्पीड पोस्ट के वितरण में परेशानी हो रही है। डाकघर की सेवा प्रभावित होने से आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मालूम हो कि पिछले शुक्रवार से ही बीएसएनएल का लैंडलाइन कनेक्ट सेवा बाधित है और डाकघर का इंटरनेट पूरी तरह काम नहीं कर रहा है। डाकघर में रजिस्टर्ड डाक और स्पीड पोस्ट के लिये जाने वाले उपेन्द्र बिन्दु, भीम ओझा और अजय उपाध्याय ने बताया कि काफी परिश्रम के बाद भी नहीं हो पा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...