आरा, जुलाई 17 -- पीरो, संवाद सूत्र निर्वाचक निबन्धक सह अनुमंडल पदाधिकारी पीरो ने पीरो, तरारी और सहार ब्लॉक की मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की । सभी 331 बीएलओ से जानकारी प्राप्त की। फॉर्म अपलोड करने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि ज्यादातर बीएलो का करीब करीब बचा हुआ फॉर्म अपलोड किया जा चुका है। रात तक अपलोड हो जाएंगे और जो लोग फॉर्म नहीं दे रहे हैं , उनसे समय के साथ फॉर्म ले लेंगे और 26 तारीख से पूर्व उनका भी फॉर्म अपलोड कर दिया जाएगा। अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि अब इसके बाद राजनीतिक दलों की बैठक बुलाई जाएगी और बैठक में अनुपस्थित, मृत और स्थानांतरित मतदाताओं के नाम उन्हें उपलब्ध कराये जाएंगे । राजनीतिक दल के सभी साथी उनका सत्यापन कर लेंगे और सत्यापन करके देखेंगे । वास्तव में जिन नामों की सूची बीएलओ द्वारा दी गई है, वह स...