आरा, मई 31 -- पीरो, संवाद सूत्र प्रखंड के लहठान गांव में नवनिर्मित मां काली मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शनिवार को श्रीभैरवकाली शतचंडी महायज्ञ की शुरुआत हुई। इस अवसर पर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा में तीन हजार से अधिक महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने भाग लिया। यज्ञ स्थल से पूजा के बाद यात्रा अगिआंव बाजार, तिवारीडीह होती हुई सात किलोमीटर दूर बहरी महादेव स्थल पहुंची। वहां मां शिव की पूजा के बाद श्रद्धालुओं ने पोखरा से जल भरा। कर्मकांडी ब्राह्मणों ने विधिवत पूजा और मंत्रोच्चारण कराया। श्रद्धालुओं ने अपने-अपने कलश में जल भरा। यात्रा में पारंपरिक गाजे-बाजे, रथ, ऊंट, घोड़े और वाहनों का काफिला शामिल रहा। जयघोष से वातावरण भक्तिमय हो गया। गेरुआ वस्त्रधारी महिला-पुरुष श्रद्धालुओं की छटा देखते ही बन रही थी। तपती धरती और तीखी धूप के बावजूद श्रद्...