आरा, दिसम्बर 11 -- -महात्मा गांधी चौक से ज्वाला मार्केट के सामने तक अलग-अलग किस्मवार दुकानें लगाने की बात तय -चाट-समोसा, झाड़ू और कपड़े समेत अलग-अलग वस्तुओं की दुकानें एक साथ शिफ्ट की जाएंगी पीरो, संवाद सूत्र पीरो नगर से अतिक्रमण हटाये जाने के बाद फुटपाथी दुकानदारों के साथ अनुमंडलीय प्रशासनिक भवन में गुरुवार को एसडीओ कृष्ण कुमार उपाध्याय ने महत्वपूर्ण बैठक की। दो सौ से अधिक दुकानदारों की मौजूदगी में उन्हें मार्टिन रेलवे की जमीन में शिफ्ट करने का फैसला सुनाया गया। महात्मा गांधी चौक से ज्वाला मार्केट के सामने तक अलग-अलग किस्मवार दुकानें लगाने की बात तय की गई। एसडीओ के अनुसार एक साथ चाट-समोसा, झाड़ू और कपड़े समेत अलग-अलग वस्तुओं की दुकानें शिफ्ट की जाएंगी। एक किस्म की दुकान एक साथ लगी, तो ग्राहकों को भी वहीं जाना पड़ेगा और बिक्री पर कोई असर नहीं ...