आरा, जून 17 -- पीरो, संवाद सूत्र पीरो प्रखंड की नारायणपुर पंचायत से मुखिया पद के लिये विपिन बिहारी दास उर्फ गुड्डू ने नामांकन पत्र दाखिल किया। विपिन बिहारी दास पूर्व दिवंगत मुखिया शरीफा राम के पुत्र हैं। उन्होंने अपना नामांकन पत्र निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सुनील कुमार के कक्ष में सौंप दिया। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद विपिन बिहारी दास ने कहा कि पिता के जरिए किये जा रहे अधूरे कार्यों को पूरा करना उनकी प्राथमिकताओं में एक होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...