आरा, फरवरी 17 -- -एसडीओ बोले : जिला प्रशासन के आदेश पर जांच करायी जा रही -निर्माण स्थल के पास दो मंदिर और खेती के लिए रास्ता अवरुद्ध होने का खतरा पीरो, संवाद सूत्र खननी कला पंचायत के डोमनडिहरा में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य रोके जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने अंचल कार्यालय के समक्ष धरना दिया। सोमवार से शुरू धरना के बाद एसडीओ को मांग पत्र सौंपा गया। मांग पत्र में कहा गया है कि प्रशासनिक और तकनीकी स्वीकृति के बाद अंचल कार्यालय से पंचायत सरकार भवन के निर्माण के लिए एनओसी मिलने के बाद टेंडर हुआ और निर्माण कार्य शुरू भी हो गया। अचानक नींव की खुदाई होने के बाद काम रोक दिया गया। धरना सभा की अध्यक्षता रामकृपाल सिंह ने की। मौके पर मदन यादव, मनोज यादव, मनीर आलम, विनोद निराला और पूर्व विधायक चंद्रदीप सिंह ने धरना सभा में शामिल लोगों को सम्बोधि...