आरा, जून 25 -- पीरो, संवाद सूत्र। पंचायत उप चुनाव के दौरान नामांकन पत्र वापस लेने का समय बुधवार की शाम खत्म हो गया। जिला परिषद् सदस्य पद के तीन में से किसी ने नाम वापस नहीं लिया। वहीं मुखिया पद के चार अभ्यर्थियों में से एक ने नामांकन पत्र वापस लिया है। आज गुरुवार को सभी अभ्यर्थियों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया जायेगा। पीरो के जिला परिषद् क्षेत्र संख्या 11 में पचरूखियां निवासी अनीता देवी, नारायणपुर निवासी प्रीति कुमारी और राजिया परवीन चुनाव मैदान में हैं। यह सीट जिप सदस्य आशा देवी की असामयिक मौत के बाद खाली है। वहीं पीरो प्रखंड की नारायणपुर पंचायत में मुखिया पद के लिये तीन नामांकन पत्र रह गये हैं। सीता देवी ने नाम वापस ले लिया है। नारायणपुर पंचायत का मुखिया पद शरीफा राम की असामयिक मौत के बाद खाली है। फिलवक्त गणेश राम, विपीन बिहारी दास और ...