आरा, दिसम्बर 2 -- पीरो, संवाद सूत्र। विश्व दिव्यांगता दिवस के मौके पर समावेशी शिक्षा विभाग की ओर से बालक मध्य विद्यालय पीरो में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मंगलवार को आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन बालक मध्य विद्यालय पीरो के हेडमास्टर मिथिलेश और मध्य विद्यालय नोनार के सेवानिवृत्त शिक्षक सतीश मिश्रा ने किया। खेलकूद प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों से आये सैकड़ों छात्रों ने हिस्सा लिया। जलेबी दौड़ में धीरज कुमार, कुश पंडित द्वितीय और दीपू कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मानसिक मंद बालिकाओं में वैष्णवी कुमारी प्रथम, जूली कुमारी द्वितीय और रंजना कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बोरा दौड़ में श्रवण दिव्यांग छात्रों में से सन्नी कुमार प्रथम, गुड्डू कुमार द्वितीय, सुई धागा दौड़ में ...