आरा, जून 28 -- -एमएलसी श्रीभगवान सिंह कुशवाहा और तरारी के भाजपा विधायक विशाल प्रशांत ने बांटे पीरो, संवाद सूत्र पीरो में बिहिया रोड स्थित अशोक उत्सव पैलेस में शनिवार को शिविर का आयोजन कर जरूरतमंदों के बीच जमीन का पर्चा और राशन कार्ड वितरित किया गया। समारोह में एमएलसी श्रीभगवान सिंह कुशवाहा और तरारी के भाजपा विधायक विशाल प्रशांत ने संबंधित सीओ और एमओ की पहचान पर लगभग एक हजार राशन कार्ड और जमीन का 201 पर्चा जरूरतमंदों के हाथों दिया। पहचान सीओ लखेन्द्र कुमार और एमओ उदय कुमार सानू ने की। एसडीओ कृष्ण कुमार उपाध्याय ने बताया कि भोजपुर के डीएम तनय सुल्तानिया के निर्देश पर आंबेडकर समग्र योजना के तहत महादलित बस्तियों में लगाये गये कैम्प में आवेदन लिये गये थे और आवेदकों की पड़ताल के बाद राशन कार्ड और जमीन के पर्चा का वितरण किया गया। एमओ उदय कुमार सा...