आरा, सितम्बर 30 -- पीरो,संवाद सूत्र। नगर परिषद में पुनर्गठित प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना (पीएम स्वनिधि) के तहत लोक कल्याण मेले का उद्घाटन सभापति किरण, कार्यपालक पदाधिकारी राजू रंजन व नगर मिशन प्रबंधक केएम पांडेय ने संयुक्त रूप से किया। प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना भारत सरकार के आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय की ओर से चलाई जा रही है। इसे सरकार की ओर से पुनर्गठित कर मार्च 2030 तक विस्तारित किया गया है। फुटपाथी विक्रेताओं को योजना का लाभ लेने के लिए नगर परिषद कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। बैंक की ओर से पूर्व से स्वीकृत सभी आवेदनों को समवितरण का कार्य किया जाना है। फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड ऑथोरिटी ऑफ इंडिया की ओर से फुटपाथ विक्रेताओं को खाद्य सुरक्षा और स्वच्छता संबंधी प्रशिक्षण दिया जाना है। सभी फुटपा...