आरा, दिसम्बर 2 -- पीरो, संवाद सूत्र। नगर परिषद् क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट तैनात कर दिया गया है। लोहिया चौक से अशोक सिनेमा हॉल तक अनुमंडलीय कल्याण पदाधिकारी शंभू भारद्वाज के साथ पुलिस अवर निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह और लोहिया चौक से पीरो बस पड़ाव तक सहायक टाउन प्लानर गौरव पाण्डेय के साथ सहायक अवर निरीक्षक मुकेश कुमार राय को जिम्मेवारी सौंपी गयी है। नगर परिषद् की कार्यपालक पदाधिकारी मेघा कुमारी ने फुटपाथी दुकानदारों को दुबारा नोटिस जारी करते हुए अतिक्रमण हटा लेने का फरमान जारी किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...