रामनगर, जुलाई 19 -- रामनगर, संवाददाता। पीरूमदारा में चोरों ने बीते दिनों तीन घरों के ताले तोड़कर हजारों की नकदी, जेवर समेत घरेलू सामान चोरी कर लिया। पीरूमदारा बद्री विहार निवासी गौरव नैनवाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 17 जुलाई को वह परिवार संग मानिला दादी के अंतिम संस्कार में शामिल होने गया था। शनिवार सुबह पड़ोसियों ने घर का ताला खुला होने की सूचना दी। मौके पर पहुंचकर अंदर देखा तो नकदी, जेवर, कपड़े के अलावा अन्य सामान गायब मिला। वहीं शुक्रवार को दिन दहाड़े चोरों ने मधुबन कॉलोनी में बंद मकान का ताला तोड़कर दस हजार की नकदी और जेवर और किराएदार के यहां से 12 हजार नकद और सोने -चांदी के जेवर चोरी कर लिए। गृह स्वामी धर्मा देवी ने बताया कि वह एक माह से दिल्ली में परिवार संग रह रही है। घर में मुन्नी देवी किराए पर रहती है। चोरी के समय वह भी घ...