रामनगर, अप्रैल 17 -- रामनगर, संवाददाता। पीरूमदारा में कागजों में पिता का नाम बदलकर करोड़ों की जमीन को बेचने का मामला सामने आया है। अधिकारियों की जांच के बाद रामनगर उप निबंधक कार्यालय ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को तहरीर सौंपी गई है। सेवानिवृत्त कर्नल बीएस लांबा की शिकायत पर मामले में जांच बैठाई गई है। जमीन को कई लोगों को बेचने की बात सामने आ रही है। इसमें कई नेताओं का नाम भी शामिल होना बताया जा रहा है। गुरुवार को उप निबंधक कार्यालय की ओर से पुलिस को हाल पीरूमदारा रामनगर और मूल रूप से ठाकुरद्वारा निवासी व्यक्ति के खिलाफ तहरीर दी गई है। पुलिस के मुताबिक कई साल पहले बलवीर सिंह पुत्र चनन सिंह पीरूमदारा में रहते थे। उनकी यहां कई एकड़ भूमि है। बताया कि कुछ सालों से वह परिवार के साथ विदेश में रहते हैं। शिकायतकर्ता रिटायर कर्नल बीएस लांबा ...