रामनगर, सितम्बर 8 -- रामनगर, संवाददाता। पीरूमदारा व टांडा में बनाए गए डिवाइडरों से हो रहे हादसों के विरोध में ब्लॉक प्रमुख मंजू नेगी समेत दर्जनों ग्रामीण हाईवे पर धरने पर बैठ गए। उन्होंने एनएच के अधिकारियों पर डिवाइडर को आधा-अधूरा बनाने का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की। डिवाइडरों पर लाइटिंग व रिफ्लेक्टर नहीं लगाए जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। सोमवार को ब्लॉक प्रमुख मंजू नेगी, ज्येष्ठ प्रमुख संजय नेगी समेत दर्जनों गांव के लोग पीरूमदारा हाईवे पर धरने पर बैठ गए। उन्होंने आरोप लगाया कि बीते शनिवार को संभल यूपी के एसडीएम की कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में एसडीएम व उनकी पत्नी बाल-बाल बच सकी हैं। आरोप लगाया कि एनएच विभाग के अधिकारियों ने डिवाइडर को सही ढंग से नहीं बनाया है। इससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। बताया कि डिवाइडर पर न तो लाइटिंग क...