रामनगर, अगस्त 4 -- रामनगर, संवाददाता। बीते दिनों हुई चोरियों के खुलासे की मांग को लेकर पीरूमदारा के ग्रामीणों ने सोमवार को बैठक की। मामले में अब तक आरोपियों के नहीं पकड़े जाने पर पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए। साथ ही जल्द खुलासा न होने पर उग्र आंदोलन को चेताया गया। पीरूमदारा में भाजपा नेता शिशुपाल सिंह रावत की अध्यक्षता में जनकल्याण समिति पार्वती कुंज की बैठक हुई। जिसमें जनहित के मुद्दों पर चर्चा की गई। जिसमें बिजली, पानी, सड़क आदि को लेकर लोगों ने अपनी राय दी। इसके अलावा बीते दिनों क्षेत्र में हुई चोरियों की पुलिस से खुलासे की मांग की गई। आरोप लगाया कि पुलिस अब तक एक भी मामले का खुलासा नहीं कर सकी है। इससे लोग डरे सहमे हुए हैं और दहशत में जी रहे हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने व कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। क...