रामनगर, दिसम्बर 12 -- रामनगर। पीरुमदारा के टांडा मल्लू में हुई चोरी के खुलासे को पुलिस ने दो टीमें गठित कर आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी है। बीते बुधवार को टांडा मल्लू निवासी रमेश चंद्र सुयाल अपने साले की शादी में परिवार समेत गए थे। घर की महिलाओं ने असली जेवर घर में रख नकली पहन कर शादी में गई थीं। रात बंद घर में चोरों ने आलमारी का लॉकर तोड़कर करीब पांच लाख से अधिक के जेवर और 30 हजार की नगदी चुरा ली। शुक्रवार को कोतवाल सुशील कुमार ने बताया कि मामले में पुलिस की दो टीमें बनाई गई है। एक टीम यूपी और दूसरी टीम स्थानीय स्तर पर संदिग्धों की जांच पड़ताल में लगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...