लखीसराय, दिसम्बर 18 -- कजरा, एक संवाददाता। पीरी बाजार पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए एक नक्सली को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सली की पहचान थाना क्षेत्र के मणियारा गांव निवासी स्व. तीरो नैया उर्फ टोटो नैना के पुत्र योगेंद्र नैया के रूप में की गई है। गिरफ्तार नक्सली को गहन पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में लखीसराय भेज दिया गया। पीरी बाजार थानाध्यक्ष रोहित कुमार ने बताया कि स्थानीय पीरी बाजार थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि 2019 में हुए नक्सली कांड का एक आरोपी योगेंद्र नैया अपने घर मणियारा आया हुआ है और वह आसपास के गांवों में घूम रहा है। वर्तमान में वह घोघी मुसहरी में अपने एक रिश्तेदार के पास ठहरा हुआ है। पीरी बाजार पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर फरार नक्सली योगेंद्र नैया को नया टोला घोघी मुसहरी गांव से गिरफ्तार कर ...