लखीसराय, जुलाई 26 -- कजरा। पीरी बाजार पुलिस ने तेलंगाना से प्रेमी युगल को बरामद किया है। पीरी बाजार थानाध्यक्ष रोहित कुमार ने बताया कि कजरा थाना क्षेत्र के एक गांव की लड़की बीते 28 मई को गायब हो गई थी। मामले को लेकर स्थानीय कजरा थाना में लड़की के पिता के लिखित शिकायत पर जीरो नंबर पर मामला दर्ज कर संबंधित थाना को भेज दिया गया था। मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसे उसके प्रेमी के साथ तेलंगाना से बरामद किया गया। बताया कि युवती ने कजरा थाना क्षेत्र के सहमालपुर गांव निवासी कृष्णनंदन मंडल के पुत्र अमन कुमार से शादी कर वहां रह रही थी। प्रेमी युगल को स्थानीय न्यायालय में 164 के तहत बयान के लिए भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...