नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- कपड़े पर दाग-धब्बे लग जाएं तो इसे छुड़ाना काफी मुश्किल हो जाता है। लेकिन आजकल काफी सारे हैक बताए जाते हैं। जिसकी मदद से इंक से लेकर कपड़े पर लगे पेन और हल्दी के दाग आसानी से निकल जाते हैं। लेकिन एक धब्बा जो गंदा दिखने के साथ ही शर्मिंदगी महसूस करा जाता है। वो है पीरियड ब्लड का स्टेन। जो अगर हल्के रंग की या सफेद रंग की चादर पर लग गया तो छुड़ाना मुश्किल हो जाता है। लेकिन अब मंजू मित्तल ने इन स्टेन को छुड़ाने का आसान और असरदार नुस्खा शेयर किया है। अपने इंस्टाग्राम पेज पर मंजू मित्तल अक्सर होम हैक्स को शेयर करती रहती हैं जो बड़े काम के होते हैं। तो चलिए जानें कैसे पीरियड ब्लड के स्टेन को चादर पर से छुड़ाने का तरीका बताया गया है।सफेद चादर या हल्के रंग की बेडशीट पर लगे पीरियड ब्लड के स्टेन छुड़ाने का तरीका पीरियड्स के द...