नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- महिलाओं के स्वास्थ्य में गर्भाशय यानी यूट्रस का विशेष महत्व होता है। बदलती लाइफस्टाइल, अनियमित दिनचर्या, तनाव, प्रदूषण और असंतुलित खान-पान के कारण आज कई महिलाएं क्रैम्प्स, क्लॉट्स, PCOS-PCOD, फाइब्रॉइड्स, हार्मोन असंतुलन जैसी समस्याओं का सामना कर रही हैं। ऐसे में शरीर को किसी तरह के हार्श केमिकल या दवाइयों पर निर्भर किए बिना, प्राकृतिक तरीके से अंदर से साफ और संतुलित रखना बेहद जूरूरी है। इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए न्यूट्रिशनिस्ट श्वेता शाह ने तैयार किया है यह यूट्रस डिटॉक्स काढ़ा (Uterus Detox Kadha) जिसमें चुनी हुई आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियां शामिल हैं। ये जड़ी-बूटियां गर्भाशय की सफाई, सूजन कम करने, हॉर्मोन बैलेंस करने, मासिक चक्र नियमित करने और फर्टिलिटी सपोर्ट करने के लिए जानी जाती हैं। पीरियड खत्म होने के बाद ...