नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- पीरियड्स के 4-5 दिन हर महिला के लिए बहुत चैलेंजिंग होते हैं। पेट, कमर और जांघों में तेज दर्द, कमजोरी, थकान और मूड स्विंग्स जैसी कई चीजें उन्हें फेस करनी पड़ती है। उपर से पीरियड्स को हमारे समाज में जिन निगाहों से देखा जाता है, वो और परेशान करता है। एक तो इससे जुड़े इतने मिथक फैला दिए गए हैं कि आग में घी डालने का काम करते हैं। जैसे पीरियड्स गंदे होते हैं, इन दिनों नहा नहीं सकते या बाल नहीं धो सकते। ऐसी कई चीजें हमारे समाज में चलती आ रही हैं, जिनके पीछे कोई वैज्ञानिक आधार ही नहीं है। डॉ उदय भानु राणा ने एक वीडियो पोस्ट के जरिए पीरियड्स से जुड़े ऐसे ही कुछ मिथकों के बारे में बताया है। हर महिला के लिए कम से कम इन्हें जानना बेहद जरूरी है।पीरियड्स में गंदा खून आता है पीरियड्स को हमारे समाज में बड़ी गंदी नजरों से देखा जात...