नई दिल्ली, अक्टूबर 9 -- करवा चौथ का व्रत प्रेम, विश्वास और समर्पण का प्रतीक होता है। इस साल ये व्रत 10 अक्टूबर यानी कि कल होगा। हर साल ये कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष को ही पड़ती है। फिल्मों और गानों की वजह से इस व्रत को एक मॉर्डन टच तो मिल गया है लेकिन इसे रखना उतना ही कठिन है। इस व्रत के कई नियम हैं, जिनका पालन करना जरूरी होता है। सरगी खाने के बाद सूर्योदय से लेकर चंद्रोदय तक इस निर्जला व्रत को रखा जाता है। शाम के समय चांद के दीदार के साथ ही इस व्रत को खोला जाता है। नियमों पालने करने के साथ-साथ इस व्रत की पूजा में शुद्धता भी पूरा ध्यान रखना चाहिए। अब ऐसे में करवाचौथ से पहले ही अगर किसी को पीरियड्स हो जाए तो उसे क्या करना चाहिए? क्या पीरियड्स में की गई करवा चौथ की पूजा को पाप माना जाता है? या फिर इस दौरान किए गए व्रत का उल्टा प्रभाव पड़ेगा?...