नई दिल्ली, अगस्त 28 -- पीरियड्स के नाजुक दिनों से हर महिला गुजरती है। आज भी ये एक टैबू टॉपिक है, जिसके बारे में समाज में खुलकर बात करना अच्छा नहीं माना जाता। शायद ये भी एक कारण है जिस वजह से पीरियड्स के बारे में कई बातें हैं, जो शायद हम जानते भी नहीं लेकिन फॉलो करते आ रहे हैं। उदहारण के लिए आपने ये खूब सुना होगा कि पीरियड्स के दौरान बाल धोने से परहेज करना चाहिए। ये बात सदियों से कही जा रही है और ज्यादातर महिलाएं ठीक ऐसा ही करती भी हैं। लेकिन क्या इसके पीछे वाकई कोई वैज्ञानिक आधार है या फिर ये महज एक कही-सुनाई बात है? आइए जानते हैं इसपर डॉक्टर की क्या राय है।क्या पीरियड्स में बाल धोने चाहिए? पीरियड्स में बाल धोने चाहिए या नहीं, इसपर गाइनेकोलॉजिस्ट डॉ ज्योति कहती हैं कि कई कारण है जिस वजह से ये नियम बनाया गया है। दरअसल पीरियड्स का ब्लड बाहर...