नई दिल्ली, जून 14 -- मैं शादीशुदा 28 वर्ष की महिला हूं। मेरे पेट के निचले हिस्से में नियमित अंतराल पर दर्द होता रहता है। कुछ देर बाद बिना किसी दवा के ही दर्द ठीक भी हो जाता है। इस दर्द का क्या कारण हो सकता है। मैं दरअसल यह जानना चाहती हूं कि क्या यह किसी गंभीर बीमारी का संकेत भी हो सकता है? कब तक घरेलू नुस्खों और ओवर द काउंटर दवाओं की मदद से मैनेज किया जाए और कब डॉक्टरी परामर्श लिया जाए। - नमिता द्विवेदी, रांची बिना किसी कारण के एक ही जगह पर अकसर दर्द होना सामान्य नहीं होता। ऐसे में तुरंत डॉक्टरी परामर्श लें ताकि डॉक्टर जांच और अल्ट्रासाउंड के माध्यम से आपकी परेशानी की जड़ तक पहुंच सकें। कई बार पेट से जुड़ी परेशानियां, इंफेक्शन, बाहर का खाना और गैस्ट्रिक अटैक से भी हो सकती हैं। पर, अगर नियमित अंतराल पर आपको पेट में दर्द की समस्या हो रही ह...