जामताड़ा, अगस्त 5 -- कुंडहित,प्रतिनिधि। फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत चलाए जाने वाले आईडीए प्रोग्राम को सफल बनाने को लेकर देश की बहुचर्चित संस्था पिरामल फाऊंडेशन द्वारा सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यक्रम के लिए प्रति नियुक्त किए गए सुपरवाइजरो को एकदिवसीय प्रशिक्षण देकर प्रशिक्षित किया गया। इस प्रशिक्षण में 27 सुपरवाइजर ने हिस्सा लिया। वही परिमल फाउंडेशन के कार्यक्रम पदाधिकारी राजू कुमार, जिला समन्वयक अर्जुन सेन, डब्लूएचओ के गोविंद धीवर, बीपीएम सलीम खान, बटीटी अवध बिहारी राम बतौर प्रशिक्षक के रूप में मौजूद रहे। बताया कि आईडीए प्रोग्राम के तहत 10 अगस्त को बुथ डे तथा 11 से 25 अगस्त तक घर-घर जाकर दवा खिलाई जानी है। इसमें एल्बेंडाजोल इवरमेक्टिन एंव डीईसी तीन प्रकार की दवा खिलाई जानी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...