नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- मुकेश अंबानी परिवार के दामाद आनंद पीरामल को अहम जिम्मेदारी मिल गई है। ईशा अंबानी के पति आनंद पीरामल को पीरामल फाइनेंस का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने पीरामल एंटरप्राइजेज लिमिटेड (PEL) और उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी पीरामल फाइनेंस लिमिटेड (PFL) के विलय को मंजूरी दे दी है। इस विलय के बाद आनंद पीरामल को पीरामल फाइनेंस की जिम्मेदारी मिलेगी। अजय पीरामल, इस ग्रुप की बागडोर संभालते रहेंगे। इसके साथ ही उपाध्यक्ष स्वाति पीरामल भी अपने मौजूदा पद पर बनी रहेंगी।जयराम श्रीधरन नई इकाई के प्रबंध निदेशक विलय के बाद भी पीरामल फाइनेंस की कमान मजबूत हाथों में रहेगी। जयराम श्रीधरन, जो पहले सहायक कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर थे, अब नई इकाई के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी होंगे। ...