भागलपुर, जून 1 -- पीरपैंती निज प्रतिनिधि पीरपैंती स्टेशन अधीक्षक कार्यालय में पीरपैंती स्टेशन रेल सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता स्टेशन अधीक्षक अजय कुमार ने की। बैठक में समिति के सदस्य दीप्तेंद्र बर्नवाल, हरे राम शर्मा, मुन्ना सिंह, विजय राय और अभिमन्यु राम ने विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श किया। समिति सदस्यों ने दो नंबर प्लेटफॉर्म की तरफ बुकिंग काउंटर से लेकर साफ-सफाई और सौंदर्यीकरण की जरूरत पर जोर दिया। सदस्यों ने कहा कि अमृत भारत स्टेशन के रूप में विकसित पीरपैंती स्टेशन में यात्री सुविधाएं तो बढ़ी हैं मगर ट्रेन ठहराव की संख्या भी बढ़ाई जानी चाहिए। जबकि सदस्यों ने अपनी दस सूत्रीय मांग का एक ज्ञापन भी सौंपा जो मंडल रेल प्रबंधक पूर्व रेलवे मालदा मंडल के नाम था। जिनमें चार जोड़ी पैसेंजर ट्रेन का परिचालन, ब्रह्मपुत्र मे...