भागलपुर, मई 21 -- कहलगांव प्रखंड के ट्रायसेम भवन में मंगलवार को ईआरओ सह भूमि सुधार उपसमाहर्ता सरफराज नवाज की अध्यक्षता में पीरपैंती विधानसभा 154 के मतदान केंद्र संख्या 76 से 151 तक के बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ। डीसीएलआर ने संबोधित करते हुए त्रुटि विहीन मतदाता सूची तैयार करने को निर्देशित किया। प्रशिक्षक अल्कमा राशिद ने प्रशिक्षण के दौरान बीएलओ को निर्वाचन प्रक्रिया, मतदाता सूची संधारण, मतदाता सत्यापन एवं सुधार संबंधी अद्यतन के दिशा-निर्देशों से संबंधित विषयों पर भी विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण दी। मौके पर अंचलाधिकारी कहलगांव सुप्रिया एवं सभी बीएलओ मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...