भागलपुर, जून 10 -- पीरपैंती के भाजपा विधायक ई. ललन पासवान को सोमवार को पटना के टेक्नोलॉजी भवन में आयोजित एक समारोह में सम्मानित किया गया। विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के मंत्री सुमित कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्मान समारोह आयोजित हुआ। विधायक 1996 बैच के इंजीनियरिंग के छात्र हैं उन्हें एमआईटी डिस्टिंगविश एलुमनी अवार्ड से मंत्री और एमआईटी के प्राचार्य प्रो. डॉ. मिथिलेश कुमार झा ने सम्मानित किया। विधायक ने मंत्री से अनुरोध किया कि एमआईटी को तकनीकी विश्वविद्यालय बनाया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...