भागलपुर, जनवरी 12 -- आरपीएफ एवं जीआरपी के संयुक्त गश्ती दल ने रविवार को पीरपैती रेलवे स्टेशन परिसर से एक लावारिस बैग बरामद किया। संदेह होने पर बैग को आरपीएफ पोस्ट कहलगांव लाया गया, जहां तलाशी के दौरान उसमें 59 पुराने व प्रयुक्त मोबाइल फोन पाए गए। बरामद मोबाइल विभिन्न कंपनियों के हैं, जिनमें सैमसंग के 13, वनप्लस के आठ, मोटोरोला के नौ, वीवो के सात, ओप्पो के छह, एप्पल के पांच, रियलमी के चार, रेडमी के चार, नथिंग के एक, आईक्यूओ के एक तथा लिटिल कंपनी का एक मोबाइल शामिल है। कुल बरामद मोबाइल की संख्या 59 बताई गई है। उक्त जानकारी आरपीएफ इंस्पेक्टर विपिन कुमार ने देते हुए बताया कि सभी बरामद मोबाइल को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए जीआरपी थाना भागलपुर को सुपुर्द कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...