भागलपुर, दिसम्बर 24 -- भागलपुर। थर्मल पावर परियोजना पीरपैंती के रेलवे कॉरिडोर एवं पहुंच पथ के निर्माण के लिए चिह्नित सात राजस्व गांवों और मौजों की जमीन की खरीद-बिक्री पर तत्काल रोक लगा दी गई है। इसको लेकर समाहर्ता ने कहलगांव के अवर निबंधक को पत्र दिया है। समाहर्ता ने अवर निबंधक को भेजे पत्र में कहा कि परियोजना के इस काम के लिए खिदरपुर, इमामनगर, बसंतपुर, ककरघट, हरिणकोल, महेशराम और चौधरी बसंतपुर मौजा में भूमि की खरीद-बिक्री पर रोक लगाई जाए। पत्र की प्रति जिला अवर निबंधक, बिहपुर और पीरपैंती के सीओ, कहलगांव के एसडीओ और डीसीएलआर को भी दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...